मांडलगढ़ महावीर सेन भगवान भगवान जगन्नाथ तीर्थयात्रा में पूरा देश हिस्सा ले रहा है,वही मांडलगढ़ की बालिका गर्वी सोनी ने भगवान जगन्नाथ,बलभद्र जी,सुभद्रा जी को समर्पित पत्थर पर पेंटिंग करके भगवान की तस्वीर बनाई हैl वेस्ट सामानों का उपयोग करते हुए भगवान का मंदिर बनाकर भगवान को विराजमान किया है l बालिका गर्वी पूर्व में भी भगवान शिव जी, हनुमान जी, राम जी की तस्वीर पेंटिंग के रूप में बन चुकी है l बालिका ने कहीं महापुरुष जैसे की रानी लक्ष्मी बाई ,भगत सिंह, राजगुरु आदि की पेंटिंग बनाई हैl
बालिका ने अपनी मां भारती सोनी से प्रेरणा लेकर पढ़ाई व पेंटिंग के साथ-साथ कुकिंग भी सीख रही है l