विद्युत निगम में निजीकरण रोकने की मांग

By :  vijay
Update: 2025-04-03 10:50 GMT
विद्युत निगम में निजीकरण रोकने की मांग
  • whatsapp icon

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति मांडलगढ़ के तत्वाधान में बुधवार को विद्युत कार्मिकों ने बिजली विभाग में सरकार की ओर से किया जा रहे अंधाधुंध निजीकरण के विरोध में उपखंड अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री के नाम और सहायक अभियंता महोदय श्री लेखराज जी जांगिड़ को मुख्य सचिव के नाम पर ज्ञापन दिया गया और सरकार को चेतावनी दी गई की विद्युत विभाग में किया जा रहे निजीकरण को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए इस मौके पर देवकीनंदन मीणा ,हुकम सिंह ,रामगोपाल गुर्जर, शांतिलाल मीना, सत्तू धोबी, रईस मंसूरी,बनवारी सुमन ,वैभव जैन ,अमित धाकड़, दिलीप, राजेश माली, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News