केंडल जलाकर स्टैचू सर्किल पर मृतकों के प्रति जताई संवेदना

By :  vijay
Update: 2025-04-25 09:00 GMT
केंडल जलाकर स्टैचू सर्किल पर मृतकों के प्रति जताई संवेदना
  • whatsapp icon

 मांडलगढ़ | सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया विधानसभा कमेटी अध्यक्ष अल्फ़ाज़ पठान ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले में बेगुनाह लोगों की मौत से हम बेहद दुखी और चिंतित हैं। बैसरन घाटी में शांतिपूर्ण घूमने आए सैलानियों पर यह कायराना हमला कई परिवारों को उजाड़ गया। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं ,

साथ ही हम मांग करते हैं कि इस घिनौने हमले की पूरी तरह से जांच हो, ताकि असली गुनहगारों को पकड़ा जा सके और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिन्होंने इस हमले को अंजाम दिया या इसमें मदद की, उन्हें कानून के तहत कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। हम सरकार से अपील करते हैं कि सुरक्षा में हुई किसी भी चूक को ठीक किया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं ।

इस मौके पर निसार आसाम, आरिफ आसाम, समीर सिलावट, खालिद सिलावट, बिलाल रंगरेज,शोयल आसाम,आसिफ पठान,सोयब पठान,रशीद राठौर,हमीद सरवाडी, तोसिफ पठान, फारुख शाह,रईस रंगरेज,मुन्शी चौहान, शाहिद रंगरेज, बंटी सरवाडी,ज़ाहिद मंसूरी,सोयब सरवाडी,और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे 

Tags:    

Similar News