जोगणिया माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

By :  vijay
Update: 2025-04-06 09:21 GMT
जोगणिया माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
  • whatsapp icon

 मांडलगढ़ दिनेश सनाढ्य नवरात्रा के चलते हजारों की सख्या में उमड़ रहे श्रद्धालु। तहसील की सरहद पर बने जोगणिया माता मंदिर में प्रतिदिन हवन पूजन के साथ ही महा आरती का आयोजन हो रहा है। शक्ति पीठ संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया की नवरात्रा में लाखो की सख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वही अष्टमी के जागरण कार्यक्रम में लोक कला मंडल उदयपुर द्वारा राजस्थान कल्चर के पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिनको देख कर लोग मंत्र मुग्ध हो गए।

माता रानी के कई श्रद्धालु अपराध की श्रेणी में जेल में बंद होते हैं तो जेल से ही माता रानी से रिहाई की दुआ मांगते हैं और जल्द ही मन्नत पूरी होने पर माता रानी के दरबार में लोहे से बनी हथकड़ी और जेल का स्टेकचर भी चढ़ाया जाता है।

अध्यक्ष ने बताया की यहां वेद विद्यालय ट्रस्ट द्वारा संचालित है जिसने लगभग सोच छात्र अध्ययन करते हैं सभी छात्र निशुल्क छात्रावास में लेकर वेद विद्यालय में अध्यनरत है। साथ ही लगभग 1000 गोवंश भी हैं जो यहां गौशाला में रहते हैं ।जिनकी सेवा सुरक्षा भोजन प्रसाद सभी कुछ ट्रस्ट के द्वारा ही किया जाता है गौशाला संचालित है।

ऐसी मान्यता है की माता रानी के दरबार में जो भी श्रद्धालु अपने लिए विश मांगता है मां बहुत जल्दी उसे पूरा करती है। ऐसे में करोड़ों रुपए का चढ़ावा दान पत्र के माध्यम से आता है जिससे मां जगदंबा का भव्य और दिव्या मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है। मंदिर की विशालता देखते ही बनती है पहाड़ों के बीच बने मंदिर हर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Tags:    

Similar News