हिंगोनियाँ ग्रामवासियों पंचायत पुनर्गठन का किया विरोध

By :  vijay
Update: 2025-04-13 07:40 GMT
हिंगोनियाँ ग्रामवासियों पंचायत पुनर्गठन का किया विरोध
  • whatsapp icon

 मांडलगढ़ |आज पंचायत परिसीमन में हिंगोनिया गांव को रानीखेड़ा पंचायत में जोड़ना प्रस्तावित है,इसका सभी ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं इसी के तहत आज विधायक साहब मांडलगढ़ से मुलाकात तक ज्ञापन दिया गया।। विधायक गोपाल जी खंडेलवाल ने पूर्ण आश्वस्त किया की आपके गांव के साथ होगा तथा हिंगोनिया गांव यथावथ रहेगा।। आज शक्ति केंद्र प्रमुख बालू सिंह कानावत और उपसरपंच प्रकाश चंद्र सालवी,पंडित रतन लाल शर्मा पूर्व सरपंच मोडीराम सुथार के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासी विधायक निवास होड़ा में उपस्थित हुए और अपना ज्ञापन विधायक गोपाल जी खंडेलवाल को दिया।इस दौरान रामेश्वर शर्मा, श्रीकिशन शर्मा, भेरुलाल शर्मा,रामलाल जाट जगदीस जाट,कैलाश शर्मा,गोपाल जाट रामनारायण जाट, रायमल सालवी, श्यामलाल सालवी,नानूराम गाडरी, मुकेश अहीर, कैलास कृष्णकांत चास्टा, महावीर सिँह देबीलाल बैरवा और युवमोर्चा के सदस्य आदि हिंगोनियाँ ग्रामवासी उपस्थित रहे।।

Tags:    

Similar News