भगवान चारभुजा नाथ के संग खेली रंगों की होली

By :  vijay
Update: 2025-03-19 13:59 GMT

मांडलगढ़ महावीर सेन नगर में रंग पंचमी के पावन पर्व पर शहर वासियों द्वारा श्री चारभुजा नाथ मंदिर किला मांडलगढ़ के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाग महोत्सव पर्व जोरदार ढंग से मनाया मनाया गया हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान चारभुजा नाथ के संग रंग अबीर गुलाल से रंगों की होली खेली

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ मांडलगढ़ प्राचीन किले से प्रातः 9 बजे भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण की विशाल शोभायात्रा का भव्य शुभारंभ होकर शहर के तलहटी में गांधी चौक बस स्टैंड चौराहा होते हुए पुष्प वर्षा व हरि नाम संकीर्तन के साथ दोपहर 12.15 बजे नई आबादी स्थित चारभुजा मंदिर परिसर पहुचा। भगवान के बेवान के साथ साथ प्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन किए गए वही राधा कृष्ण मंडली द्वारा फाग रस प्रस्तुति एव महाआरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ भगवान चारभुजा नाथ की शोभायात्रा में ...प्रख्यात भजन गायक कलाकारों श्रवण सेंदरी युवराज वैष्णव प्यारे लाल गुर्जर एवं विष्णु शर्मा शाहिद कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । विशेस आकषर्ण में मराठा ढोल एवं अलग अलग म्यूजिकल ग्रुप के साथ गुलाल व पुष्प वर्षा के साथ पुनः मंदिर किले पर भगवान चारभुजा नाथ मंदिर में विराजमान हुए संध्या एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान चारभुजा नाथ की आरती की। इस मौके पर नगरवासियों ने बड़े हर्ष और लाश के साथ फाग महोत्सव का पर्व मनाया लोगों को चारभुजा नाथ के फाग महोत्सव में ठाकुर जी के संग फाग खेलने का अवसर मिला । फाग महोत्सव को लेकर नगर में खुशी का माहौल दिखाई दिया इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सभी क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी एवं भगवान चारभुजा नाथ का आशीर्वाद लिया 

Tags:    

Similar News