IPS जैन का समाज द्वारा स्वागत
By : vijay
Update: 2025-02-12 16:42 GMT
मांडलगढ़ महावीर सेन के सकल जैन.समाज की और से मांडलगढ़ थाना प्रभारी के पद पर { प्रोबेशन } नियुक्त IPS अधिकारी जतिन जैन का सांफा व माला पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर जैन समाज के नगर पालिका चेयरमेन संजय डांगी ,पूर्व उपाध्यक्ष अनिता सुराणा , राकेश ओस्तवाल ,हीरालाल जैन राजकुमार नागोरी , संदीप गोधा , राजेन्द्र नागोरी ,विनोद मारू मौजूद रहे । PS जैन मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले है ।जैन 3 माह तक मांडलगढ़ रहेगें ।