उपखण्ड अधिकारी मांडलगढ़ मदनमोहन शर्मा से मिलकर कराया समस्या से अवगत

मांडलगढ़ | आज ग्राम हिगोनियाँ से एक प्रतिनिधि मंडल उपखण्ड कार्यालय जाकर sdm महोदय से मिलकर पंचायत परिसीमन में हिंगोनिया गांव को रानीखेड़ा पंचायत में जोड़ने के प्रस्ताव के विरोध मे दर्ज आपत्ति को ध्यान मे रखते हुए, आमजन के हित मे रिपोर्ट जिलाधीश को भेजनें हेतु निवेदन किया।विधिप्रकोष्ठ युवा सदस्य एडवोकेट वेंक्टेश्वर चाष्टा ने बताया की इसका सभी ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं इसी के तहत 15तारीख को ग्राम वासीयों द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन भी दिया गया था ।। इसी के तहत आज गांव से एक प्रतिनिधी मंडल बालू सिंह कानावत, गोपाल जाट,और उपसरपंच प्रकाश चंद्र सालवी,पंडित रतन लाल शर्मा कृष्ण कांत शर्मा, सांवरिया चौधरी, देबीलाल अहीर, चरणजीत सिँह के नेतृत्व मे मिला,,,इस दौरान रामनारायण जाट,बालकिशन जाट रामलाल जाट ,कैलाश शर्मा,आयुष शर्मा, राजाराम शर्मा,गोपाल कारवाल, सेवाराम जाट, शंकर गाडरी, भेरुगाडरी,रोहित गाडरी मुकेश अहीर, देबीलाल अहीर,रायमल सालवी, श्यामलाल सालवी,देबीलाल बैरवा और युवमोर्चा के सदस्य आदि हिंगोनियाँ ग्रामवासी उपस्थित रहे।। उपखण्ड अधिकारी ने समस्याओं की गंभीरता को सुना और न्याय का आश्वासन दिया।।