एक शाम राम डूंगरी महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-02-28 13:11 GMT
एक शाम राम डूंगरी महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन
  • whatsapp icon


मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र महुआ गांव में गुरुवार रात्रि को महाशिवरात्रि की पावन अवसर पर एक शाम राम डूंगरी महादेव नाम विशाल भजन संध्या का आयोजित किया गया राम डूंगरी महादेव नवयुवक मंडल आसपास के गांव द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजित किया गया जिसमें भजन गायक युवराज वैष्णव गणपति व गुरु वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की इसके बाद कॉमेडी किंग सांवर सेन ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर भक्तगण भाव विभोर होकर नित्यांगना डांसर अनीता बून्दी पायल कोटा , नाचते झूमने लगे भजन संध्या में जादूगर व झांकियां की प्रस्तुतियां दी वहीं भौंर तक भजन संध्या चली ।

Similar News