शीतला अष्टमी पर अलका शर्मा के भजनों पर झूमे लोग

Update: 2025-03-22 12:17 GMT

मांडलगढ़ (महावीर सेन)। झीण झीणी उड़े रे गुलाल सांवरिया के मंदिर में जैसे भजनों पर श्रोता आनंदित होकर झूम उठे।  भजन गायिका अलका शर्मा के लोक भजनों की प्रस्तुति के साथ शीतला अष्टमी पर रंगोत्सव शनिवार को कस्बे के स्टैचू सर्किल पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक हषोल्लास के संपन्न हुआ । युवाओं के साथ ही महिला पुरुष ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया माहौल में डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए ।

Tags:    

Similar News