
बोरखेड़ा गर्मी के दौर में बेजुबान पक्षियों के लिए आज स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान नया बोरखेड़ा (रामनगर) के द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए जगह-जगह 101 परिंदे लगवाएं और ग्राम वासियों को वितरित किए संस्थान के अध्यक्ष मनफूल चौधरी ने बताया की भीषण गर्मी के मौसम में गांव के सार्वजनिक जगह के बड़े पेड़ पौधों के ऊपर परिंदे लगाकर नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी रामनगर के द्वारा ली गई इस मौके पर भंवर प्रजापत, रामजस मेघवंशी, अशोक कुमार,प्रमोद, मुकेश जाट, हनुमान, रामकिशन,अनुराग,दिनेश,नारायण, अनील महेंद्र,अजय आदि युवा साथी ने मिलकर परिंडे लगाए