पीएम मोदी की धर्मपत्नी का जोजवा में होगा भव्य स्वागत शनिवार को
By : vijay
Update: 2025-01-17 17:02 GMT
मांडलगढ़ महावीर सेन तेली समाज प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे त्रिवेणी चौराहे पर होटल में पीएम मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती यशोदा बेन का रात्रि विश्राम होगा तत्पश्चात शनिवार को सुबह जोजवा में कैलाश तेली के शादी समारोह कार्यक्रम में होगी सम्मिलित l तत्पश्चात प्रात : 10:15 बजे तेली महासभा राष्ट्रीय सचिव राम लक्ष्मण तेली युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश तेली जिला अध्यक्ष शंकर लाल तेली के सानिध्य में श्रीमती यशोदा बेन का स्वागत होगा जिसे लेकर जोजवा गांव में हुई लोगों में हलचल शुरू l