भगवान चारभुजा नाथ के बेवाण की शोभायात्रा निकाली

By :  vijay
Update: 2025-05-02 05:50 GMT
भगवान चारभुजा नाथ के बेवाण की शोभायात्रा निकाली
  • whatsapp icon



लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में गुरुवार को डामटी गांव में ग्रामवासियों द्वारा भगवान चारभुजा नाथ के नवर्निमित मंदिर प्रांगण परिसर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं मन्दिर उद्यापन व कार्यक्रम के तहत पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ एवं विष्णु प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पुजारी विष्णु वैष्णव एवं यज्ञ आचार्य नारायण लाल शर्मा द्वारा यज्ञ की पूजा हवन यज्ञ में भगवान श्री विष्णु महायज्ञ की मंत्रों की पवित्र आहुतियां लगा दीपदान किया। भगवान सिंह शक्तावत ने बताया कि पंच कुण्डिय महायज्ञ आचार्य नारायण लाल शर्मा द्वारा गुरूवार को देव पूजन, हवन, अधिवास, यज्ञ की मंत्रोचार से शुभारंभ किया गया। महोत्सव को लेकर कस्बे में गुरुवार को रात 8:15 बजे से भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण की शोभायात्रा निकाली गई। जगह जगह भगवान चारभुजा की आरती एवं प्रसाद चढ़ाया गया। शोभायात्रा ग्राम का भ्रमण करते विभिन्न मार्गों से होती हुई पुष्पवर्षा के साथ रात 12.15 बजे पुनः डामटी स्थित चारभुजा नाथ के नवनिर्मित मंदिर के स्थान पर पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने भगवान चारभुजा नाथ की आरती की। इस अवसर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भगवान सिंह ने बताया कि यज्ञाचार्य नारायण लाल शर्मा के सानिध्य में 2 मई को सहस्त्रधारा महाअभिषेक, रात्री जागरण, 8 बजे से भजन संध्या में गायक पप्पु वैष्णव, व सिंगर नवीन अनोपपुरा, 3 मई को 108 गांवों की प्रभात फेरियां, प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, कलशारोहण, पूर्णाहुति दोपहर 12.15 बजे से कार्यक्रम को आयोजित के साथ महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News