राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों को परिलाभ दिलाने की मांग
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला कार्यकारिणी भीलवाड़ा द्वारा जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र बड़वा के नेतृत्व में आज जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक के नाम ज्ञापन सोपा गया । जिला मंत्री ईश्वर सिंह चौधरी ने बताया कि एसबी सिविल याचिका संख्या 5966 / 2023 मूल सिंह गोड व अन्य बनाम सरकार में पारित निर्णय दिनांक 2- 5- 2023 के संबंध में जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा द्वारा जारी पत्र क्रमांक 1919 दिनांक 29.10.2025 में निस्तारित याचिका के समानांतर है अतः ऐसे सभी कार्मिक जिनको नियुक्ति तिथि से ग्रीष्मावकाश व अन्य परिलाभ नहीं मिले हुए है को शीघ्र समस्त परिलाभ देने के आदेश जारी करवाए जाए। आज के ज्ञापन में सुवाणा उपशाखा अध्यक्ष विनोद कुमार झवर,प्रेम कुमार व्यास ,गोविंद स्वरूप पाठक ,दिनेश शर्मा, मुकेश सोमानी, राजेश सोमानी, दिनेश सोमानी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे