मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे जोजवा गांव में परिवारोंको 45 जरूरतमंदों को राशन वितरण किया को पगोविन्दम चेरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.वी.के.वैद्य के 75 वें जन्मोत्सव के अवसर पर जोजवा,लोडियाना,भांड का खेड़ा गांवों के जरूरतमंद 75 परिवारों को राशन किट वितरण कर मिठाई बांटी गई।
ट्रस्ट द्वारा राउमावि जोजवा में स्थापित ऑक्सीजन जॉन में लगे पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम हेतु 10000 रुपये की राशि भेंट की गयी।
इस अवसर पर ट्रस्टी शांता वैद्य,डॉ.मनीष रंजन,विनय वैद्य,विद्यालय के भामाशाह शिव कुमार पगारिया,कैलाश चंद्र साहू,श्यामलाल शर्मा,मदन सिंह राजपूत,हरजी लाल रेबारी,व्याख्याता शंभुलाल कुमावत,वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र मूंदड़ा,शारीरिक शिक्षक नानूलाल खटीक सहित समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।