बड़लियास ( रोशन वैष्णव) मंगरोप के शिवमन्दिर शिव वाटिका खटीक समाज नया नोहरा में सावन मास के उपलक्ष में देश की गांव की भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जिस के निमित श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों वे आसपास क्षेत्र वासियों श्रद्धालु दानदाताओं के जन सहयोग से 31जुलाई से 6 अगस्त सांय 8से11 बजे किया जा रहा हे जिसकी तैयारियां में 31 जुलाई सांय 4 बजे कलश व पोथी यात्रा बंगला के प्राचीन मंदिर से गांव में डीजे बैंडके साथ महिलाओं के सिर पर कलश धारण के भ्रमण करते हुऐ कथा स्थल शिव वाटिका खटीक समाज नोहरा में पहुंचेगी जहां कथा व्यास श्री रामधाम बालाजी सरकार अरनिया धारडी जिला नीमच मध्यप्रदेश से के कथावाचक घनश्याम वैष्णव महाराज द्वारा शिवमहापुराण की कथा का संगीतमय अपनी पूरी टीम के साथ किया जायेगा