फसल समेटने में जुटे किसान बाजारों में सन्नाटा

Update: 2025-04-03 12:08 GMT

मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे आसपास के गांवों गेणोली में किसान मांगीलाल मीणा परिवार खेतों में फसल समेटने में लगे हैं सरसों की फसल पक चुकी है गेहूं और जो की कटाई भी शुरू हो गई है किसान ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन से अनाज निकलवा रहे हैं मौसम का बदला मिजाज चिंता बढ़ रहा है सुबह होते ही किसान खेतों की ओर निकल जाते हैं इससे गांवों के बाजार दिनभर सूने नजर आ रहे हैं

Tags:    

Similar News