हरियालो राजस्थान अभियान के तहत मुकुंदपुरिया में हुआ वृक्षारोपण

मुकुंदपुरिया (मांडलगढ़)। ग्राम पंचायत मुकुंदपुरिया, पर्यावरण प्रेमी समाज एवं फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (FES) के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य चारागाहों का संरक्षण, हरियाली बढ़ाना और ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक महोदय माननीय गोपाल जी खंडेलवाल ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा, "वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार हैं। कोरोना महामारी ने हमें यह सिखाया कि ऑक्सीजन देने वाले पेड़ हमारे सच्चे जीवनदाता हैं। हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम से एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।"
कार्यक्रम में महुआ मंडल अध्यक्ष ब्रिज मोहन जी, बीडीओ संगीता व्यास, सरपंच हरजी रायका, गोवर्धन वैष्णव तथा शंकर योगी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण के साथ-साथ नारा लेखन, पर्यावरण रैली एवं जन-जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
कार्यक्रम में FES के शांतनु सिंहा रॉय एवं राजेश टेटे, मांडलगढ़ टीम, पर्यावरण प्रेमी समाज, फेडरेशन सदस्य तथा ग्राम समिति के सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के समापन पर सरपंच हरजी रायका ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।