भारतीय थल सेना अग्निवीर में चयन होने पर RSS के खंड कार्यवाह ने किया स्वागत
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) करजालिया(आसींद) भीलवाड़ा निवासी स्वयं सेवक कन्हैया लाल शर्मा (बोहरा) का भारतीय थल सेना (अग्निवीर) में चयन होने पर स्वागत किया गया। विष्णु शर्मा (अध्यापक) ने बताया कि रविवार को RSS खंड कार्यवाह विनोद शर्मा ने रविवार को गांव पहुंच कर स्वयं सेवक कन्हैया लाल शर्मा को श्रीफल एवं भारत माता की तस्वीर भेट कर शुभकामनाएं दी व कहा कि कन्हैया लाल ने मेहनत व लग्न से परिवार,गांव एवं समाज का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर गांव के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।