ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-03-26 17:37 GMT
ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन
  • whatsapp icon

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को मांडलगढ़ पंचायत समिति के द्वारा लाडपुरा ग्राम पंचायत के गांव भारिण्डा को पदमपुरा नई पंचायत मे जोड़ने की सिफारिश सरकार को भेजने की जानकारी मिलते ही ग्राम के ग्रामीणों ने विरोध करते हुये जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन विकास अधिकारी को दिया। ग्राम भारीण्डा ग्राम पंचायत लाडपुरा से 2 किलो मीटर की दुरी पर स्थित है अभी नई ग्राम पंचायत पदमपुरा का गठन किया गया है जिसमे ग्राम भारीण्डा को ग्राम पंचायत पदमपुरा में दे दिया जा रहा है ग्राम भारीण्डा ग्राम पदमपरा से करीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर है आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं है जो रास्ता उपलब्ध है उस पर मोटर साईकिल वगेरा भी नही जा सकती है ओर ग्राम भारीण्डा के निवासीयो को हर काम के लिए परेशानी का सामना करना पडेगा इसलिए ग्राम भारीण्डा को ग्राम पंचायत लाडपुरा में ही यथावत रखने की कृपा करावे। उक्त जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही बुधवार को भारीण्डा के ग्रामीणों ने लाडपुरा ग्राम पंचायत शिविर मे उपस्थित होकर जिला कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि ग्राम लाडपुरा ग्राम पंचायत सीमा के है और वर्तमान में वहां वे सारी सुविधाएं मौजूद है जो तथा इसके अलावा एक ग्राम के निवासी पूर्ण रूप से कृषि कार्य से जुड़े हुये है और वहीं और ग्राम पंचायत मुख्यालय भी उनके नजदीक है जिससे किसी भी कार्य को कराने के लिए वहां वे आसानी से पहुंच सकते है। सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौप कर भी ग्रामवासियों को समस्या से राहत प्रदान कराने की मांग की है। ग्राम भारिण्डा को ग्राम पंचायत लाडपुरा में रखने की कृपा करावे यदि ग्राम भारीण्डा को ग्राम लाडपुरा में नहीं रखा गया तो ग्राम भारीण्डा की जनता को कठोर कदम उठाने पड़ेगे। उपखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।

इस मौके पर विक्रम सिंह शक्तावत जीतेन्द्र सिंह लोकेन्द्र सूरजसिंह राजेश मीणा भवर सिंह धर्मराज दरोगा मनीष गुर्जर आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Similar News