श्यामगढ़ ग्राम पंचायत में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम व प्रधान को दिया ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-03-28 14:50 GMT
श्यामगढ़ ग्राम पंचायत में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम व प्रधान को दिया ज्ञापन
  • whatsapp icon

लाडपुरा (शिव लाल जांगिड़ ) मांडलगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी द्वारा लाडपुरा ग्राम पंचायत के गांव चित्तौड़िया को श्यामगढ़ पंचायत मे जोडने की सिफारिश सरकार को भेजने की जानकारी मिलते ही ग्राम के ग्रामीणों ने विरोध करते हुये। जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी, पंचायत समिति प्रधान तथा विकास अधिकारी को दिया। जिसमे ग्राम चित्तौड़िया को ग्राम पंचायत श्यामगढ़ में दे दिया जा रहा है। ग्राम चित्तौड़िया वर्तमान में ग्राम पंचायत लाडपुरा मे वार्ड सख्या 3 में है लेकिन अभी परिसीमन के कारण हमारे गांव को श्यामगढ़ पंचाय हैत मे जोडना चाहते है। जबकि लाडपुरा पंचायत हमारे लिये आने जाने के साधनो के हिसाब से सही है। क्योकि यहा पर आने जाने के साधन समय पर मिल जाते है। जबकि श्यामगढ में आने जाने का कोई साधन नही होने से ग्राम वासीयो को काफी परेशानी होगी इसलिये हमारे ग्राम चित्तौड़िया को लाडपुरा पंचायत मे ही रखा जावे। ताकि लोगो को पंचायत में कार्य हेतु आने जाने मे समस्या नही होगी। हमारे ग्राम चित्तौड़िया को ग्राम पंचायत लाडपुरा मे ही रखा जावे उसको श्यामगढ पंचायत में नहीं जोडा जावे। ओर ग्राम चित्तौड़िया के निवासीयो को हर काम के लिए परेशानी का सामना करना पडेगा इसलिए ग्राम चित्तौड़िया को ग्राम पंचायत लाडपुरा में ही यथावत रखने की कृपा करावे। उक्त जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही चित्तौड़िया के ग्रामीणों ने उपखण्ड तथा पंचायत समिति में उपस्थित होकर जिला कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि ग्राम लाडपुरा ग्राम पंचायत सीमा के है। और वर्तमान में वहां वे सारी सुविधाएं मौजूद है। जो तथा इसके अलावा एक ग्राम के निवासी पूर्ण रूप से कृषि कार्य से जुड़े हुये है। और वहीं और ग्राम पंचायत मुख्यालय भी उनके नजदीक है। जिससे किसी भी कार्य को कराने के लिए वहां वे आसानी से पहुंच सकते है। एसडीएम को ज्ञापन सौप कर ग्रामवासियों को समस्या से राहत प्रदान कराने की मांग की है। ग्राम चित्तौड़िया को ग्राम पंचायत लाडपुरा में रखने की कृपा करावे यदि ग्राम चित्तौड़िया को ग्राम लाडपुरा में नहीं रखा गया तो ग्राम चित्तौड़िया की जनता को कठोर कदम उठाने पड़ेगे। इस मौके पर शिवलाल गुर्जर, शंकर गुर्जर, भेरूलाल बेरवा, भेरुलाल गुर्जर, उदय लाल गुर्जर, हीरालाल दरोगा, भंवर लाल गुर्जर, देवकिशन गुर्जर, भागा मेघवंशी, बालू मेघवंशी, ऊकार बेरवा, मांगीलाल बेरवा, लादू मेघवंशी, सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News