लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में रविवार को करीब एक घंटे हुई बारिश ने ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। बारिश से सड़कों पर गंदा पानी भर गया। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते डामटी खोखरा बांध में पानी की आवक भी शुरू हो गई। इससे पूर्व बादलों की आवाजाही से दिनभर लोग उमस भरी गर्मी से आहत नजर आये। शाम होते-होते मौसमी तंत्र में हुये बदलाव से आसमां काली घटाओं के आगोश में समा गया। कुछ देर बाद ही करीब साढ़े पांच बजे गांव में हवाओं के साथ शुरू हुआ बूंदाबांदी का दौर तेज बरसात में तब्दील हो गया। जिसके चलते सड़कें तरबतर हो गयी।