सुशासन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सुनने आये कई लोगों की कटी जेबें

Update: 2025-03-28 10:28 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। मुख्यमंत्री भजनलाल के सुशासन कार्यक्रम में शामिल होने आये कई लोगों की जेबें कट गई।

चित्रकूट धाम में सुशासन कार्यक्रम में आए चन्द्रशेखर आजाद नगर निवासी नरेन्द्र जैन की जेब से भीड़भाड़ में किसी ने फर्स उड़ा लिया। जैन ने बताया कि फर्स में पन्द्रह सौ रुपए, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। इसी तरह मांडल के रहने वाले गौरव ने बताया कि अज्ञात उचक्का भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर जेब से साढे तीन हजार रुपए की नकदी चुरा ले गया। लेकिन मोबाईल सुरक्षित बच गया। इस तरह कुछ लोगों की भी जेबें कटने की भी खबर है। 

Tags:    

Similar News