सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- राव ( जाटों के ) समाज विकास संस्था सिंगोली चारभुजा द्वारा रविवार को मेवाड़ के प्रयागराज त्रिवेणी महादेव में आयोजित हुई, जिसमें फरवरी में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा की । जिसमें 20 फरवरी 2026 को भगवान भोलेनाथ की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा होगी, तथा 21 फरवरी 2026 को तुलसी विवाह के साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगी । इस कार्यक्रम की एंव सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी हेतू मीटिंग आयोजित की गई, जिसमे समस्त मेवाड़, मारवाड़, खेराड व ढूढाड क्षेत्र के समाज के गणमान्य लोग, बुजुर्गों व युवा साथी उपस्थित रहे । जिसमे विवाह सम्मेलन हेतू रुपरेखा तैयार की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल सांगावत जयपुर ने तथा विशिष्ट अथिति सुरेश राव केकडी पुष्कर समिति अध्यक्ष व घासी झिराणा, रमेश दूनी थे । कमलेश कुमार कावा ने बताया की कमेटी अध्यक्ष मिठ्ठू लाल रेवल, उपाध्यक्ष उदय लाल सिगदार, कोषाध्यक्ष भूपेन्द बराला द्वारा अतिथियों को दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया । सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि विवाह सम्मेलन में समाज में अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीकरण करवाने पर जोर दिया गया एंव विवाह राशि 41000/- वर पक्ष एंव वधु पर द्वारा भी 41000 /-की राशि रखी गई । सर्व समिति से यह निर्णय भी लिया गया कि समाज की उगाई के तौर पर हर चौकले से तन मन धन से सहयोग की अपेक्षा रहेगी, समाज के कई लोग उपस्थित हुए । इस दौरान मिठ्ठू लाल रेवल, मुकेश कुमार, हीरालाल हीरा खेडा, देबीलाल, हेमंत सोपतका, रामनारायण मुरलिया, गजेंद्र बराला राधेश्याम जूटक टोक, नन्दकिशोर केकडी, दिलीप जाजनका, दिनेश कुमार, रवि मानावत, देबी लाल पचपीपला, निलेश सोपतका, राधेश्याम मानावत, शंकर बिठ्लपुरा, रामेश्वर रेवल, शिव रेवल, राजकुमार रेवल, कैलाश रेवल, राधेश्याम सिगदार, धनराज रेवल, मंगल रेवल, प्रभुलाल बिठ्लपुरा, लादू सिगदार, सत्यनारायण सामरिया, गोविंद सिगदार आदि लोग उपस्थित रहे ।।