भीलवाड़ा। राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (RMSRU), भीलवाड़ा यूनिट के तत्वावधान में चौथे वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 26 जनवरी को सुखाड़िया स्टेडियम में हुआ। इस खेल उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र छिपा ने किया।
कोषाध्यक्ष कपिल वर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स का यह टूर्नामेंट 26 और 27 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया। इसमें दोनों जिलों की कुल छह टीमें खिताबी मुकाबले के लिए मैदान में उतर रही हैं।
कपिल वर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य साथियों के बीच खेल भावना और आपसी समन्वय को बढ़ाना है। टूर्नामेंट के सफल संचालन में क्रिकेट वर्किंग कमेटी के सदस्य राजेंद्र पांडे, रुपेश साहू, रितेश गुप्ता, सोहन नेगी, अंकुर माहेश्वरी, भारत सेन और गिरिराज मेघवाल का विशेष सहयोग रहा। इन कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से पहले दिन के मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हुए।