पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा , कार्यकारिणी गठित अलग-अलग दायित्व सौंप, तैयारियों में सर्व समाज को जोड़ा जाएगा
भीलवाड़ा, । धर्मनगरी भीलवाड़ा शहर में पहली बार प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से 9 से 15 सितम्बर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन आजादनगर स्थित मेडिसिटी ग्राउण्ड पर किया जाएगा। कथा श्रवण करने के लिए प्रतिदिन लाखों शिव भक्तों के उमड़ने की संभावना के दृष्टिगत व्यापक स्तर पर तैयारियां की जाएगी। सभी के सहयोग से एतिहासिक भक्तिमय आयोजन हो इसके लिए कथा आयोजन की तैयारियों में सर्व समाज को जोड़ा जाएगा। कथा की तैयारियों पर चर्चा के लिए शिवमहापुराण कथा आयोजन समिति की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार शाम संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने अब तक हुई तैयारियों के बारे में बताया ओर कहा कि सभी भीलवाड़ावासियों के सहयोग से इस महाआयोजन को सफल एवं एतिहासिक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष एवं भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की सहमति से कार्यकारिणी गठित करने के साथ सम्बन्धित पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंप दिए गए है। आयोजन समिति के संयोजक गजानंद बजाज ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस आयोजन को महादेव की भक्ति से परिपूर्ण भव्य एवं यादगार बनाना है, जिसे जो भी दायित्व सौंपा जाए वह उसे समर्पित भाव से निभा कर इस कथा महायज्ञ में अपनी भागीदारी में निभाएं। बैठक में बताया गया कि कथास्थल पर ध्वजारोहण की तारीख शुभ मुर्हुत देख जल्द तय की जाएगी।
कथा की पूर्व संध्या पर 8 सितम्बर को शाम 4 बजे चित्रकूटधाम से विशाल भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर रामधाम होते हुए आजादनगर में कथास्थल पर पहुचेंगी। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी मंजू पोखरना एवं सह प्रभारी अलका जोशी ने बताया कि अधिकाधिक मातृशक्ति को कलश यात्रा व इस कथा आयोजन में जोड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। समिति के कार्यालय प्रभारी रजनीकांत आचार्य ने कहा कि सभी को पूर्ण अनुशासित होकर अपने दायित्व को पूर्ण करना है। समिति का कथास्थल पर कार्यालय भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश डाड ने कहा कि जो भी सदस्य सहयोग राशि जुटाने को रसीद बुक लेकर जाए वह तय समय पर उसे वापस लौटाए। महंत बाबूगिरीजी महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यह आयोजन बालाजी महाराज की कृपा एवं सभी के सहयोग से एतिहासिक सफल होगा इसका पूरा विश्वास है। समिति के महासचिव कन्हैयालाल स्वर्णकार ने आभार जताया। बैठक का संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया। बैठक में शहर के कई समाजसेवियों ने आकर स्वेच्छा से इस आयोजन में सहभागी बनने के लिए हाथ बढ़ाए। बैठक में महासचिव पीयूष डाड, उपाध्यक्ष पवन पंवार,पार्षद ओम पाराशर, सह कोषाध्यक्ष दुर्गालाल सोनी एवं चंद्रप्रकाश आगल, सचिव ललित सोमानी, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी दिनेश राठी एवं सह प्रभारी कुंजबिहारी चांडक, प्रचार प्रसार मंत्री बाबूलाल टांक, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल, भण्डारा प्रभारी राजेश कुदाल, प्रहलाद सोनी, कैलाश प्रहालदका,रामचन्द्र मूंदड़ा सहित कई पदाधिकारी एवं भक्तगण शामिल थे।