सबलाजी का खेड़ा को सवाईपुर में रखने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सबलाजी का खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गांव को सवाईपुर ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया की जिला कलेक्टर द्वारा पंचायत समिति कोटड़ी पंचायतों के पूर्नसीमाकंन / पूर्नगठन/नवसर्जन का प्रस्ताव दिया गया, जिसके तहत ग्राम पंचायत सवाईपुर के राजस्व ग्राम सबलाजी का खेडा को नई प्रस्तावित ग्राम पंचायत रेडवास में जोड़ा जाना प्रस्तावित है, जिसका मुख्यालय रेड़वास रखा जाना प्रस्तावित है । जबकि हमारा गांव भोगौलिक दृष्टि से सवाईपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय के सर्वाधिक नजदीक होकर हमारा आना जाना और हमारा बाजार भी सवाईपुर ही लगता है, हम ग्रामवासी दिन-प्रतिदिन के कार्य हेतु हमें सवाईपुर आना-जाना पड़ता है, हमारी चारागाह भूमि भी सवाईपुर ग्राम पंचायत में ही आती हैं । जहां पर हमारे पशु आदि चरते है । हम गांव को अगर नव प्रस्तावित पंचायत रेडवास में जोड़ा जाता है तो वहा का आने जाने का रास्ता सही नहीं होकर आवागमन की सुविधा भी सही नहीं है । जिससे हमे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, हमारा पूरा गांव एकजुट होकर सवाईपुर में ही रहना चाहता है । इससे पहले भी ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था । इस दौरान सवाईपुर पूर्व सरपंच महावीर सुवालका, रामलाल दरोगा, भेरू दरोगा, काना गुर्जर, उदय लाल, मूलचंद बैरवा, गोपाल लाल, रामेश्वर लाल आदि के मौजूद रहे ।।