विधायक खंडेलवाल ने किया 20 कार्यों का लोकार्पण

By :  vijay
Update: 2025-01-12 08:19 GMT


आकोला(रमेश चंद्र डाड) हमें भारतीय जनता पार्टी को गांव-गांव से लेकर घर-घर तक पहुंचाना है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों विकास की योजनाएं चल रही हैं। जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों को लगातार मिल रहा है। यह बातें विधायक गोपाल खंडेलवाल ने खटवाड़ा गांव में आयोजित विभिन्न मद से निर्मित कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जितेन्द्र मूंदड़ा ने की। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरि लाल जाट सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा इस मंडल की सभी बूथ समिति के सदस्यों ने खटवाड़ा में पहुंचने पर विधायक का स्वागत और सम्मान किया।

इस दौरान संयोजक अनिल पारीक पार्षद, सत्यनारायण उपाध्याय, सीआर युवराज सिंह, सुशील उपाध्याय, कमलेश बैरवा, सज्जन सिंह बाफना, लक्ष्मण जाट, मुकेश बैरवा, भंवर जाट, सो लाल जाट, शंकर जाट, संजू देवी, भैरू लाल शर्मा, हरिकेश मीणा आदि मौजूद रहे।

Similar News