फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत चावंडिया में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-01-12 12:50 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के चावंडिया गांव में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अधीन नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशानुसार कोटडी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में खेलकूद प्रतियोगिता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व उपसरपंच हरिशंकर ओझा, विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच शक्ति सिंह सोलंकी रहे । स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान के अध्यक्ष शुभम ओझा ने बताया की 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में सत्यनारायण जाट प्रथम, शिवचरण शर्मा द्वितीय एवं संजय जाट तृतीय रहे । कबड्डी प्रतियोगिता में चारभुजा मंडल प्रथम, जगदंबा मंडल द्वितीय रहा । विजेताओं को नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा द्वारा प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, डायरी, पेन, शैकर बोतल एवं माय भारत के बैज दिये गए । प्रतियोगिता में कुल 6 युवा मंडलों ने भाग लिया । समस्त आयोजकों एवं खिलाड़ियों ने हाल ही में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के पद पर पद भार ग्रहण करने वाले बलवीर सिंह सोलंकी को बधाई एवं शुभकामनाऐ दी । खेलकूद प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षक अर्जुन लाल पुरोहित, राधेश्याम जाट, महेश पुरोहित, बलवीर सिंह एवं राजू शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई ।।

Similar News