विधायक कोठारी ने युवा पीढ़ी को बचाने के संबंध में सदन में उठाया मुद्दा
भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर बोलते हुए युवा पीढ़ी की ऑनलाइन गेमिंग एप्प एवं सट्टे की तरफ बढ़ती सहभागिता की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी जल्दी अमीर बनने के लिए ऑनलाइन गेमिंग एप्प एवं सट्टे की तरफ आकर्षित हो रही है, जिसके साथ ही वह सूदखोरों के जाल में भी फंसती जा रही है और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी अपनी कमाई के लालच में ऐसे गेम को प्रमोट और प्रचलित करते है, जिससे भी युवा पीढ़ी में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज बढ़ा है। कई बार तो युवा जिस पर अपने परिवार, समाज और देश की जिम्मेदारी है वो इस मकड़जाल में फंसकर अपनी जीवन लीला तक समाप्त कर लेते है, ऐसा होने पर उसके घर-परिवार के सदस्यों पर क्या बीतती है, यह हम सबके लिए चिंतन का विषय है और सरकार को इस पर सख्त कानून बनाकर युवा पीढ़ी को बचाना चाहिए और साथ ही जिला स्तर पर साइबर क्राइम की स्पेशल टीम का गठन करे जो ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर जो ऑनलाइन सट्टे गेमिंग का प्रमोशन करते है उन पर नजर रखकर दंडात्मक कार्यवाही करें।