विधायक कोठारी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखकर NH-758 और 79 के ब्लैक स्पॉट सुधार की मांग की
भीलवाड़ा, । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर भीलवाड़ा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 और 79 पर बढ़ते 'ब्लैक स्पॉट' (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) को तुरंत सुधारने की मांग की है। विधायक कोठारी ने बताया कि दोषपूर्ण फ्लाईओवर डिज़ाइन और संकरे अंडरपास के कारण इन मार्गों पर लगातार दुर्घटनाएं और जनहानि हो रही है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की 'जीरो ब्लैकस्पॉट' महत्वाकांक्षी परियोजना के बावजूद, भीलवाड़ा जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की संख्या 2021में 9 थी जो बढ़कर 2024 में 14 हो गई है।
भीलवाड़ा से कोटा की और जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 758 भीलवाड़ा-लाडपुरा मार्ग पर कोटड़ी चौराहा फ्लाईओवर का कट मुख्य सड़क से सीधे न होकर 100 मीटर बाईं ओर दिया गया है। यह 'जीरो विजिबिलिटी' की स्थिति पैदा करता है, जिससे यह एक खतरनाक एक्सीडेंटल ज़ोन बन गया है।
व्हीकल अंडरपास 300 मीटर अंदर सर्विस रोड पर दिया गया अंडरपास नाले और फुटपाथ के कारण इतना संकरा है कि दो वाहनों का क्रॉसिंग संभव नहीं है, जिससे मजबूरी में वाहन चालकों को गलत साइड में आना पड़ रहा है, जो दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है।
भीलवाड़ा-चित्तौड़ रोड़ मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर
गुवारड़ी नाले के समीप प्रवेश मार्ग पर पिछले 2 वर्षों में हुई दुर्घटनाओं में 18 मौतें दर्ज हुई हैं। भीलवाड़ा में प्रवेश करते समय 90 डिग्री का मोड़ अपर्याप्त साइनेज और लंबा डिवाइडर चालकों में भ्रम पैदा कर रहा है।
मण्डपिया गाँव में प्रवेश के लिए सुगम मार्ग न होने से गलत दिशा से प्रवेश करना पड़ रहा है। साथ ही ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज और हमीरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद साइनबोर्ड के अभाव में बाहर से आने वाले व्यापारियों और वाहनों को भारी असुविधा हो रही है।
विधायक कोठारी ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर प्रॉजेक्ट डायरेक्टर राष्ट्रीय राजमार्ग उदयपुर को 16 मई 2025 और 28 जून 2025 को पत्र भेजे जा चुके हैं, किंतु 6 माह बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, और स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
विधायक कोठारी ने केंद्रीय मंत्री से पत्र में आग्रह किया कि वे इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लें और निर्धारित सुरक्षा नियमों के तहत उचित निर्देश प्रदान करें ताकि इन 'ब्लैक स्पॉट' पर हो रही दुर्घटनाओं एवं जनहानि को रोका जा सके।
