आटूण। ग्रामीण क्षेत्र में फॉगिंग न होने के कारण मच्छरों के आतंक से लोग परेशान हैं। मच्छरों की वजह से लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का डर बना हुआ है। आटूण निवासियों ने समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने शहरी क्षेत्रों की तरह अपने गांव में भी प्रशासन से फॉगिंग करवाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि मच्छरों के आतंक ने उनका जीवन मुश्किल कर दिया है। उनकी रोकथाम के लिए फॉगिंग आवश्यक है, अन्यथा घातक बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहेगी। ग्रामीणों की मांग है कि शहरी क्षेत्रों की तरह गांव में भी फॉगिंग स्प्रे करवा कर मच्छरों की संख्या को कम किया जाए, ताकि लोग जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।