सांसद अग्रवाल ने दिव्यांगो के साथ मनाया अवतरण दिवस

Update: 2025-09-05 07:54 GMT

भीलवाड़ा । अक्षय सेवा संस्था द्वारा संचालित क्लब फुट (जन्म जात बच्चो के पांव अंदर की तरफ़ मुड़े हुए होना) रोग से पीड़ित बच्चों को महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ के नेतृत्व में अस्थि एवं जोड़ रोग बहिरंग विभाग में गत एक वर्ष से निशुल्क क्लब फुट श्यू लगाये जा रहे है,इसी श्रृंखला में आज भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपना अवतरण दिवस इन निःशक्त बच्चों के साथ मनाकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, और अक्षय सेवा संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार नागोरी ने बताया कि एक वर्ष में अब तक संस्था द्वारा कुल (45) निःशक्त बच्चों को क्लब फुट श्यू लगाये जा चुके हैं एवं आज सांसद महोदय के अवतरण दिवस के अवसर पर (7) सात बच्चो को निःशुल्क क्लब फुट श्यू लगाये गये ,संस्था के पास इस रोग से ग्रसित कुल (149) पीड़ित पंजीकृत है।

संस्था के मुख्य संरक्षक चन्द्र देव आर्य ने बताया कि कोरोना काल मे बनी संस्था द्वारा अब तक कई जन हितार्थ कार्य किये गए हैं जिसके अंर्तगत मुख्य रूप से 400kva का ऑटो पैनल डीजी सेट दान स्वरूप महात्मा गांधी चिकित्सालय में लगाया गया,तीन वृहद लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाये गए जिसमें करीब 450 रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गये ,संस्था द्वारा (5) ट्रॉली, (5) व्हील चेयर, (10) ऑक्सीजन सेलेण्डर स्टैंड चिकित्सालय में भेंट किए,प्रचंड गर्मी में कतार मे खड़े रोगियों और उनके परिजनों को लगभग दो माह लोटे गिलास द्वारा घूम घूम कर पानी पिलाया जाता है ।

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ.वर्षा अशोक सिंह,चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण गौड़, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,नर्सिंग अधीक्षक दुर्गा लाल मीणा,उप नर्सिंग अधीक्षक मुकुटराज सिंह, राजकुमार शर्मा, संस्था के सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवाडी, उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा लीला शर्मा, उपाध्यक्षा अनीता चौधरी, लोकेश शर्मा, योगेश शर्मा, बलराज शर्मा, राधेश्याम पत्रीया वीरेंद्र शर्मा, नीलेश शर्मा, मनीषा बाकलीवाल, विमला व्यास एवं कई चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ़ उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News