भीलवाड़ा | शहर में आवारा श्वानों द्वारा आम नागरिकों को काटने की घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही में तीव्रता लाई गई है ।आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि इसी क्रम में 19 एवं20 जुलाई की रात्रि को बाबा धाम एवं 100 फीट रोड क्षेत्र से 22 आवारा श्वानों को पड़कर रेबीज टीकाकरण एवं बंध्याकरण हेतु ले जाया गया।