भीलवाडा - मुस्कान फाउण्डेशन द्वारा आज 17 दिसम्बर को कडकडाती ठंड से बचाव हेतु महात्मा गॉधी राजकीय विद्यालय मालीखेडा चन्द्रशेखर आजादनगर में 160 स्वेटर वितरित किये।
फाउण्डेशन की दिव्या खोतानी ने जानकारी देकर बताया कि ’विद्या परम बलम सेवा के तहत दिन प्रतिदिन बढती सर्दी को देखते हुए सरकारी स्कूलों के जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। छात्र-छात्राओं ने मौके पर ही स्वेटर पहनकर प्रसन्नता जाहिर की।
टीम की मिनाक्षी कोरानी ने योग के जरिये बच्चों को फिट रहने के गुण सिखाये जिससे बच्चे तन्दुरूस्त व निरोगी रहे।
फाउण्डेशन की वंदना राठौड ने बताया कि बच्चो के साथ हंसी मनोरजन के साथ खेल में भाग लेकर प्रसन्नता मिली।
इस अवसर पर दर्शना, पिंकी, नीलम, सहित मुस्कान फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
