देवनारायण मंदिर में नानी बाई का मायरा 4 से 6 सितम्बर तक, श्रद्धालुओं में उत्साह

Update: 2025-09-04 18:09 GMT

भीलवाड़ा,देवनारायण महिला मण्डल एवं श्री गौ सेवा मित्र मण्डल के संयुक्त तत्वावधान मे तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का आयोजन कावा खेड़ा स्थित श्री देव नारायण मंदिर मे आरम्भ हुआ |

कावा खेड़ा बस्ती मे स्थित जगन्नाथ मंदिर के पुजारी प्रभु दत्त जी के सानिध्य मे इस तीन दिवसीय कथा का आयोजन कावा खेड़ा स्थित देवनारायण मंदिर मे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित हरिओम शास्त्री के सानिध्य मे किया जा रहा है |

इस तीन दिवसीय कथा आयोजन के पहले दिन बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमे क्षेत्र की सैंकडो महिलाओ ने भाग लिया, कलश यात्रा कावा खेड़ा मुख्य मार्ग से होती हुई कथा स्थल पर देवनारायण मंदिर पहुंची जहाँ श्री देवनारायण महिला मण्डल एवं श्री गौ सेवा मित्र मण्डल के सदस्यो के साथ ही क्षेत्र वासियो द्वारा कथा वाचक पंडित हरिओम शास्त्री को ऊपरना ओढ़ाकार उनका सम्मान किया गया | मण्डल सदस्या रमा शर्मा ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी |

आयोजक में अमन शर्मा एवं श्री गौ सेवा मित्र मण्डल के सदस्यो के साथ ही मंजु कुमावत , मंजुला अग्रवाल, अनुराधा खींची, निधि टाक , सरिता टाक सहित अनेक महिला सदस्यो द्वारा सहयोग किया जा रहा है |

Tags:    

Similar News