सीतारामजी की बावड़ी पर रामचरितमानस का नवाह्न पारायण 30 मार्च रविवार से

By :  vijay
Update: 2025-03-29 10:24 GMT
सीतारामजी की बावड़ी पर रामचरितमानस का नवाह्न पारायण 30 मार्च रविवार से
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा, 29 मार्च। श्री सीताराम रामायण मंडल सेवा समिति ,भीलवाड़ा की ओर से हर वर्ष की भाति इस साल भी सीताराम जी की बावड़ी पर चैत्र नवरात्रि के पावन उपलक्ष पर रामचरितमानस के नवाह्न पारायण का आयोजन 30 मार्च रविवार से 7 अप्रैल रविवार तक किया जाएगा। राम जन्मोत्सव 6 अप्रैल मध्यान्ह 12 बजे धूमधाम से मनाया जाएगा।

समिति के कैलाश नुवाल ने बताया की नवाह्न परायण का समय प्रातः 7.30 बजे से 10 बजे तक रहेगा। व्यास पीठ पर प्रसिद्ध रामायणी सरल स्वभाव वाले श्री अनिल जी बिरला विराजमान होगे। पाठ संगीतमय साजबाज के साथ होगा।समिति के सभी सदस्यो व्दारा नवाह्न पारायण की तैयारियां को आज अंतिम रूप प्रदान किया गया। समिति की ओर से सभी भक्तो से पाठ मे ज्यादा से ज्यादा बैठने का अनुरोध किया है।

Tags:    

Similar News