भीलवाड़ा । कस्बे में नवरात्रि के अंतिम दिन नेजा और ज्वारा विसर्जन के साथ पर्व संपन्न हुआ। कस्बे के विभिन्न देव स्थलों से निकले नेजे घनघोर घाट पहुंचे, जहाँ क्षेत्रभर के श्रद्धालु शामिल हुए।
दशहरा के दिन धूल खेड़ा के चामुंडा माताजी मंदिर से नेजे की यात्रा शुरू हुई और परंपरागत रीति से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। दोपहर को नाहर सिंह माताजी और ज्वारा का विसर्जन किया गया। पुजारी पोकर गाडरी ने बताया कि नेजा की यात्रा का शुभारंभ चामुंडा माता मंदिर प्रांगण से हुआ, जो नाहर सिंह माताजी और बाबा रामदेव चारभुजा नाथ तक पहुंचा।