एक दिन में एक लाख से भी अधिक बच्चों के आंखों की जांच कर बनाया नया विश्व कीर्तिमान

भीलवाड़ा |आचार्य महाश्रमण की असीम कृपा एवं पावन प्रेरणा, टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत, महामंत्री मनीष कोठारी, उपाध्यक्ष नवीन चोरड़िया के मार्गदर्शन में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा देशभर में आयोजित "मिशन दृष्टि" मेगा आई कैंप अद्वितीय सफलता की मिसाल बन गया।
राष्ट्रीय संयोजक गौतम दुगड़ ने बताया कि टीपीएफ ने देशव्यापी मिशन दृष्टि अभियान के तहत एक दिन में एक लाख स्कूली बच्चों के आंखों की जांच करने का लक्ष्य लिया था । देश की सभी शाखाओं के कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण, सेवा-भावना और उत्कृष्ट टीमवर्क के चलते मिशन दृष्टि अभियान केवल संकल्प न रहकर एक साकार उपलब्धि में परिवर्तित हो गया । मेगा आई कैंप के अंतर्गत देश में संचालित सभी शाखाओं के माध्यम से 282 से भी अधिक स्थानों पर नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया था, जिसमे एक दिन में एक लाख 4 हजार से भी अधिक स्कूली बच्चों का आई चेकअप एवं आई स्क्रीनिंग कर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2025 में अपना स्थान दर्ज करवाया । वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के प्रतिनिधि डॉ. भुनवेश मथुरिया ने अवार्ड समारोह में सहमंत्री राकेश सुतरिया, मिशन दृष्टि के राष्ट्रीय संयोजक गौतम दुगड़, प्रशांत सिंघवी, वरुण पितलिया को स्मृति चिन्ह, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल, महामंत्री मनीष कोठारी, उपाध्यक्ष नवीन चोरड़िया, सहमंत्री राकेश सुतरिया, राष्ट्रीय संयोजक गौतम दुगड़ ने अहमदाबाद में विराजित आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर मिशन दृष्टि प्रोजेक्ट के सफल आयोजन की जानकारी दी ।