भीलवाड़ा में नवनिर्मित ‘छेद वाली’ पुलिया ने लोड टेस्ट पास किया, एप्रोच रोड न बनने से आवागमन में अभी देरी

Update: 2025-11-25 09:32 GMT

भीलवाड़ा। केशव पोरवाल हॉस्पिटल के पास नवनिर्मित ‘छेद वाली’ पुलिया ने आखिरकार लोड टेस्ट तो पास कर लिया, लेकिन औपचारिक रिपोर्ट आने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। टेक्निकल एक्सपर्ट ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को प्राथमिक जानकारी दे दी है कि पुलिया लोड टेस्ट में सफल रही है। इसके बावजूद पुलिया पर नियमित आवागमन शुरू होने में अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि पुलिया को जोड़ने वाली एप्रोच रोड अभी तक बनी ही नहीं है।

होना यह चाहिए था कि एप्रोच रोड का निर्माण भी पुलिया के साथ ही हो जाता, लेकिन इसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव काफी समय से राज्य सरकार के पास लंबित है। वहां से अनुमति मिलने के बाद एप्रोच रोड बनाने में कम से कम छह माह लगेंगे।

नगर विकास न्यास ने 1 करोड़ 8 लाख 45 हजार रुपये लागत से इस पुलिया का निर्माण तीन वर्ष पहले ठेकेदार से कराया था। उद्घाटन से पहले ही पुलिया में छेद हो गया था, जिसका पता तत्कालीन कलेक्टर आशीष मोदी के 2 दिसंबर 2022 के निरीक्षण में चला था। उसी समय निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे। यह पुलिया बहुउद्देशीय योजना से शहर को जोड़ने के उद्देश्य से बनाई जा रही थी। ठेकेदार को 1 करोड़ 5 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।

पुलिया की मजबूती जांचने का कार्य एमबीएम यूनिवर्सिटी, जोधपुर के टेक्निकल एक्सपर्ट की निगरानी में अहमदाबाद की कंपनी ने किया। तीन प्रमुख स्पानों पर लोड टेस्ट किया गया, जिसमें वह स्पान भी शामिल था जिसमें छेद हुआ था। परीक्षण में 25-25 टन वजन वाले आठ डंपर खड़े किए गए। लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर एक्सपर्ट टीम वापस लौट गई।

Similar News