गोपाष्टमी पर राधे-राधे महिला मंडल ने गौपूजन कर मनाया उत्सव

Update: 2025-10-30 13:25 GMT

भीलवाड़ा -हिन्दू संस्कृति के महत्वपूर्ण पर्व गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर, राधे-राधे महिला मंडल ने गौ-माता के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। भीलवाड़ा के नाड़ी मोहल्ला में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में मंडल की सदस्याओं ने बड़े उत्साह और पारंपरिक धूम-धाम के साथ भाग लिया।

स्नेहलता पटवारी ने बताया कि मंडल की बहनों ने वैदिक रीति से गौ-माता का पूजन किया, उन्हें मालाएँ पहनाईं, और गुड़ खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वातावरण भक्तिमय और उत्साह से भरा रहा।

गोपाष्टमी के उत्सव को और भी आध्यात्मिक बनाने के लिए आशा समदानी और शशि समदानी के मार्गदर्शन में सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। पाठ के दौरान सभी महिलाओं ने प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान किया।

इस प्रकार के आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में गौ-संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।

इस विशेष अवसर पर कान्ता खमेसरा, हेमा खमेसरा, तारा छाजेड़, मंजु छांजेड़, चंचल छाजेड़, मंजू, संध्या, ज्योति समदानी, उर्मिला, रचना राठी, अनन्ता शारदा, नमिता डांगी, लीला सोनी, मंजु सोनी, स्नेहलता काबरा, रतन देवी वैष्णव, सीमा बिरला सहित राधे-राधे महिला मंडल की अन्य कई सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News