कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में सजेगी झांकियां, महाआरती के बाद प्रसाद होगा वितरीत, तैयारियां शुरू
भीलवाड़ा । जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व 16 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई है जबकि गली मौहल्लों में भी युवा झांकियां सजायेंगे। इस पर्व को लेकर पुलिस भी सुरक्षा के इंतजाम कर रही है। शहर में संकट मोचन हनुमान मंदिर, पेच के बालाजी मंदिर, दूदाधारी मंदिर व रेलवे स्टेशन स्थित हठीले हनुमान मंदिर में आकर्षक झांकियां सजाई जाएगी।
जन्माष्टमी पर्व को लेकर पेच के बालाजी मंदिर में विद्युत चलित झांकियां तैयार की जा रही है। इसके अलावा प्रवेश द्वार भी सजाया जाएगा। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा में जन्माष्टमी का पर्व वर्षों से यहां मनाया जा रहा है। पहले पेच के बालाजी व दूदाधारी मंदिर में ही यह कार्यक्रम होते थे लेकिन अब इसका विस्तार हो गया है और अब यह पर्व कई मंदिरों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर फूल बंगला सजाया जाएगा जबकि बालाजी को विशेष चोला चढाया जाएगा। कृष्ण भगवान की झांकी बनेगी और देर रात 12 बजे जन्मोत्सव पर महाआरती कर प्रसाद वितरीत किया जाएगा।
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सजेगी विशेष झांकियां, कटेगा केक, बंटेगा प्रसाद
जन्माष्टमी के मौके पर संकट मोचन हनुमान मंदिर मंगलवार से ही रोशनी से जगमगा उठा है। जबकि अब झांकियां सजाने का काम शुरू होगा। विभिन्न आकर्षक झांकियां यहां सजाई जाएगी जिन्हे देखने के लिए लोगों को कतार में लगना पड़ता है। इस बार भी पिछले वर्षों की भांति विद्युत चलित और अन्य झांकियां सजाई जाएगी। महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर जैसे ही रात की 12 बजे घडिय़ों के कांटे मिलेंगे मंदिर में महाआरती होगी, केक काटा जाएगा और भक्तों को पंजेरी, पंचामृत का प्रसाद वितरीत किया जाएगा। इस मौके पर बालाजी को विशेष चोला भी चढ़ाया जाएगा।
हठीले हनुमान मंदिर पर सजेगी झांकियां, होगा प्रसाद वितरण
रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हठीले हनुमान मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व को लेकर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मंदिर के पुजारी पृथ्वीराज शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न झांकियां सजाई जाएगी। बालाजी को विशेष चोला चढाने के साथ ही रात्रि 12 बजे महाआरती होगी और इसके बाद प्रसाद वितरीत किया जाएगा।
इसी तरह दूदाधारी मंदिर, लक्ष्मीनाराण मंदिर, गांधी नगर स्थित शनिदेव मंदिर, गणेश मंदिर, पांसल रोड स्थित शिव मंदिर सहित सभी मंदिरों में झांकियां सजाई जाएगी और महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।