भीलवाड़ा के उद्योगपतियों के पत्र पर बोले उप मुख्यमंत्री खामियों को दूर करेंगे
भीलवाड़ा । उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की तर्ज पर विकसित राजस्थान के कार्यों को बढावा दे रहे है। उन्होंने बजट में भी विकास कार्यों को धरातल पर उतारने पर जोर दिया है।
भीलवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा कि राजस्थान दिवस के मौके पर यह पहली बार हुआ है जब सात दिन में मुख्यमंत्री सात जिलों में जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। अपराधियों द्वारा धमकियां देने के मामले में बैरवा ने कहा कि अब अपराधियों को तत्काल पकड़ा जा रहा है, यही सुशासन है। पहले तो उनका पता ही नहीं लगता था। राणा सांगा के मामले में बैरवा ने कहा कि सामाजिक समरसता को बिगाडऩे का काम कोई नहीं करें।
भीलवाड़ा के उद्योगपतियों द्वारा प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना में रोड़ा बन रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को लेकर लिखे गए पत्र के बारे में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री उद्योग जगत के लिए काफी काम कर रहे है, छोटे उद्योगों को भी बढावा दे रहे है और जितनी भी कमियां है उन्हें दूर किया जा रहा है। उन्होंने इस आरोप के बारे में कहा कि जो भी आरोप है लेकिन कमियों को दूर करने में समय तो लगेगा और हम पारदर्शिता से काम कर रहे है।