गौशाला में ग्यारस पर महिलाओं ने की गायों की पूजा, हरा चारा व लापसी खिलाई

Update: 2025-11-15 08:13 GMT

भीलवाड़ा । मालोला रोड स्थित श्री पशुपति नाथ महादेव गौशाला में ग्यारस के उपलक्ष में श्री राधे कृष्ण सत्संग मंडली की महिला सदस्यों ने गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की। गौरक्षक संघ के संयोजक हरिभोजा गुर्जर ने बताया कि पूजा के बाद महिलाओं द्वारा गौशाला की गायों को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली हरा चारा और लापसी खिलाई गई। गौशाला व्यवस्थापक रवि कुमार गुर्जर ने उपस्थित सभी महिला सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महिला मंडल की रंजना शर्मा, सीता देवी, संतरा देवी, गीता बाई, यशोदा देवी, चांदी बाई, सूरज देवी, शांति बाई, कलावती छीपा सहित मंडली की अन्य सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

Tags:    

Similar News