जिले में समस्त विधानसभा क्षेत्रो में आयोजित किया जा रहा बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

By :  vijay
Update: 2025-07-09 08:21 GMT
जिले में समस्त विधानसभा क्षेत्रो में आयोजित किया जा रहा बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा । निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर नियुक्त समस्त बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 03 से 17 जुलाई 2025 के मध्य आयोजित किया जाना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त समस्त बूथ लेवल अधिकारियों का संबंधित विधानसभा स्तर पर ही दिनांक 07 जुलाई, 2025 से 50-50 के बैच में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

बीएलओ के प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची से सम्बन्धित कानूनी प्रावधान, मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों में संशोधन के लिए भरे जाने वाले आवेदनों को भरने की प्रक्रिया, भारत निर्वाचन आयोग के वोटर्स पोर्टल तथा वोटर्स हेल्पलाइन एप्प द्वारा ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया के सम्बन्ध विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

बीएलओ के प्रशिक्षण को रोचक एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षण के दौरान ही बीएलओ के छोटे-छोटे समूह बनाये जाकर रोल-प्ले एवं केस स्टडी के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में बूथ लेवल अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान से दिशा निर्देश प्राप्त होने पर बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Tags:    

Similar News