उदयपुर, । शहर के पुरोहितों की मादड़ी स्थित धर्मराज जी भैरू जी बावजी दुदाजी का देवरा लक्ष्मी नगर में एक शाम राड़ा जी बावजी के विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। आयोजक कालू लाल पटेल, किशन पटेल व हितेश व्यास ने संयुक्त रूप से बताया कि दूदाजी के देवरे वाली गली में स्थित धर्मराज स्थानक राड़ा जी बावजी मंदिर में रविवार 16 नवम्बर को शाम 7 बजे से एक शाम राड़ा जी बावजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश खेर भजनों की प्रस्तुति देंगें वहीं प्रहलाद एण्ड पार्टी अलग-अलग झांकी प्रस्तुत करेंगे। भजन संध्या से पहले महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।