भीलवाड़ा। ऐरवाल रैदास समाज द्वारा गुरु रविदास जयंती आयोजन एवं गुरु रविदास मंदिर निर्माण कार्य को लेकर आज त्रिवेणी संगम, बीगोद में मंदिर निर्माण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं ने जयंती आयोजन एवं मंदिर निर्माण से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
बैठक को संबोधित करते हुए धनराज ऐरवाल ने बताया कि कुछ समय से गुरु रविदास मंदिर का निर्माण कार्य विभिन्न कारणों से रुका हुआ था, जिसे गुरु रविदास जयंती के पश्चात पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाएगा।
जीवन ऐरवाल ने गुरु रविदास मंदिर निर्माण स्थल पर मुख्य द्वार (गेट) लगवाने हेतु समाज के भामाशाहों से तन-मन-धन से सहयोग की अपील की, ताकि मंदिर परिसर को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाया जा सके।
मांगीलाल ऐरवाल ने आगामी 30 दिसंबर को जिला कलेक्ट्रेट के सामने मुखर्जी उद्यान में आयोजित होने वाली समाज की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया।
बैठक में रामनारायण ऐरवाल ने गुरु रविदास मंदिर निर्माण समिति की कार्यकारिणी गठित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त करते हुए अगली बैठक में कार्यकारिणी गठन का निर्णय लिया।
बैठक में धनराज ऐरवाल, जीवन ऐरवाल, मांगीलाल ऐरवाल, रोडूलाल, श्रवण, रामनारायण, कैलाश, कन्हैयालाल, धुलीलाल, मथुरालाल सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।
