मकर संक्रांति पर श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति की अनुकरणीय पहल...: एक किट, एक मुस्कान – मकर संक्रांति पर शिक्षा की सौगात

नेत्रहीन एवं मूक-बधिर बच्चों तक पहुँची शिक्षा की रोशनी

Update: 2026-01-13 10:02 GMT

भीलवाड़ा/ श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति के तत्वावधान में श्री पंचमुखी मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सेवा, संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुकरणीय उदाहरण देखने क़ो मिला/

श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण दास त्यागी ने बताया कि इस अवसर पर समिति द्वारा समाज के कमजोर एवं वंचित वर्ग एवं नेत्रहीन मूक बधिर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से निःशुल्क श्री पंचमुखी दरबार मां सरस्वती शिक्षण सामग्री किट का वितरिण किया गया/

श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति के सचिव परमेश्वर दास ने बताया कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि दान, सेवा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही इस सेवा कार्य का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की उन्नति की सबसे मजबूत नींव है। शिक्षण सामग्री किट में स्कूल बैग, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स, कॉपियाँ, ड्राइंग बुक कलर बॉक्स, एवं पेंसिल सम्मिलित थे/

समिति के कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद दास ने बताया इस सेवा कार्य का उद्देश्य केवल सामग्री वितरण तक सीमित नहीं था, बल्कि इन विशेष बच्चों को यह विश्वास दिलाना था कि समाज उनके साथ है। जब इन बच्चों के हाथों में शिक्षण सामग्री पहुँची, तो उनकी मुस्कान ने इस बात को सिद्ध कर दिया कि सेवा वही है, जो आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को जागृत करे/

कार्यक्रम में कुल्लू से आए महंत रामदास स्वामी, अजय रामदास, बृजमोहन दास, प्रेमदास, गोपाल दास, मुकंद दास आदि संतगण उपस्थित थे/

Tags:    

Similar News