भाविप उत्तर पश्चिम रीजन के रीजनल एवं प्रांतीय दायित्वधारीयों की हुई ऑनलाइन बैठक

By :  vijay
Update: 2025-02-08 11:37 GMT



भीलवाड़ा । भारत विकास परिषदउत्तर पश्चिम रीजन के रीजनल एवं प्रांतीय दायित्वधारीयों की ऑनलाइन बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में रीजनल महासचिव, रीजनल वित्तसचिव, संयुक्त महासचिव, रीजनल सचिव बंधुवर और रीजन के सभी प्रांत से प्रांतीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष संस्कार, उपाध्यक्ष सेवा, संपर्क प्रमुख, महासचिव, वित्तसचिव, संगठन सचिव, महिला संयोजिका और पर्यावरण प्रमुख सहित 43 सदस्यों की सहभागिता रही। सर्वप्रथम रीजनल महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने सभी प्रांतों द्वारा अब तक किए गए कार्यो की संकलित रीजनल रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी। रीजन में कुल अब तक 15125 (गत वर्ष 14352) सदस्यों का अंशदान केंद्रीय कार्यालय को भेज दिया गया है और 14 नई शाखाएं भी प्रारंभ हो गई है। उन्होंने प्रांतीय कार्यशाला, जिला कार्यशालाओं, सेवा और संस्कार के कार्यों की रिपोर्ट भी सदन के समक्ष रखी।

उन्होंने बताया की राष्ट्रीय अधिवेशन में रीजन से 615 सदस्यों का पंजीयन हुआ, आयोजक प्रांत के बाद राजस्थान पश्चिम प्रांत के 203 सदस्यों का रजिस्ट्रेशन सर्वाधिक रहा। राष्ट्रीय अधिवेशन में रीजन की शाखा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की रीजनल रिपोर्ट पर उपस्थित सदस्यों ने तालियों से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के सक्रिय योगदान एवं आपसी समन्वय से वांछित परिणाम मिल रहे हैं। जिसके लिए रीजनल महासचिव ने सभी का आभार ज्ञापित किया। प्रांतीय महासचिव बंधुओं द्वारा अपने-अपने प्रांत में शाखाओं के चुनाव की प्रगति रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी। सभी ने आश्वस्त किया है कि 28 फरवरी 2025 तक अधिकतम शाखाओं के चुनाव सम्पन्न करवा दिए जाएंगे। क्षेत्रीय वित्त सचिव राकेश जी गुप्ता ने शाखाओं के एफिलिएशन, सदस्यता अंशदान, एओपी पेन और बैंक अकाउंट की जानकारी हेतु प्रांतीय दायित्वधारियों से प्रान्तानुसार संकलित की। ध्यान में आया कि रीजन में 162 ने एओ पी और पेन लिए हुए हैं और 174 शाखाओं के बैंकएकान्ट भी खुले हुए हैं। सभी ने आश्वस्त किया है कि 28 फरवरी 2025 तक सभी शाखाओं के बैंक अकाउन्ट खुलवाने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय सयुंक्त महामंत्री विनीत गर्ग द्वारा प्रांतीय संस्कार उपाध्यक्ष से प्रांतीय संस्कार की रिपोर्ट गूगल फॉर्म के माध्यम से मांगी गई है। जिसकी जानकारी रीजनल संस्कार सचिव के माध्यम से रीजनल महासचिव ने सदन के समक्ष रखी। प्रांतों के संस्कार उपाध्यक्ष बंधुओं ने बताया कि 7 में से 5 प्रांतों की रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है और शेष दो प्रांत भी 1-2 दिन में अपनी रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय को भेज देंगे। बीवीपी इंडिया एप माध्यम से सदस्यों के पंजीयन की विस्तृत जानकारी रीजनल महासचिव द्वारा सदन में दी गई और उन्होंने बताया कि इसकी संपूर्ण जानकारी पीडीएफ और वीडियो के माध्यम से ग्रुप में प्रेषित कर दी गई है। रीजन के प्रत्येक सदस्य को स्वयं का पंजीयन करते हुए, अपनी शाखा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्य पंजीयन हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया गया।

महासचिव ने अवगत कराया कि रीजन से 1747 सदस्यों ने ही पंजीयन कराया है। रीजन, प्रान्त और शाखा के ग्रुपों में सदस्यों के पंजीयन हेतु अधिक से अधिक जानकारी प्रेषित कर सदस्य का पंजीयन हेतु प्रेरित करना है। इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करना है। खुले सत्र में सदस्यों द्वारा बैंक अकाउंट खोलने और सदस्यों के पंजीयन हेतु मोबाइल एप्लिकेशन के संदर्भ में प्रश्न रखे गए एवं सुझाव दिए गए। शंकाओ व प्रश्नों का समाधान रीजनल दायित्वधारियों द्वारा किया गया। अंत में क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढ़ा ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद् ज्ञापित किया। 

Similar News