भीलवाड़ा, । सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गुरूवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मेरा तिरंगा मेरा अभियान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर देशभक्ति की विभिन्न थीम्स पर पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिया छापरवाल व प्रेम माली रही। द्वितीय स्थान पर गायत्री केवट व चेतना कंवर तथा तृतीय स्थान पर लीना खटीक व यशोदा तेली रही।